त्यौहारी सीज़न में छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बुरी ख़बर है, क्योंकि ट्रेनों का परिचालन 6 से 14 सितंबर तक प्रभावित रहने वाला है। चूंकि उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम किया जा रहा है, इसलिए 4 ट्रेनों को रद्द और 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
रद्द होने वाली गाडियां:-
क्रमांक रद्द होने वाली गाड़ियां तारीख रूट
1 गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 06, 10 एवं 13 सितंबर, 2024 दुर्ग से रवाना
2 गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 07 एवं 14 सितंबर, 2024 निज़ामुद्दीन से रवाना
3 गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस 11 सितंबर, 2024 दुर्ग से रवाना
4 गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 06 एवं 13 सितंबर, 2024 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:-
क्रमांक परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां तारीख परिवर्तित मार्ग
1 गाड़ी संख्या 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 04 से 15 सितंबर, 2024 आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
2 गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस 06 से 17 सितंबर, 2024 मेरठ नगर–खुर्जा जंक्शन–मितावली–आगरा
3 गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 05 से 16 सितंबर, 2024 आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
4 गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 05 से 16 सितंबर, 2024 आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
5 गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस 06, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर, 2024 आगरा–मितावली–गाज़ियाबाद–नई दिल्ली
6 गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस 12 सितंबर, 2024 आदर्श नगर दिल्ली–दिल्ली छावनी–रेवाड़ी जंक्शन–अलवर जंक्शन–मथुरा