मेघालय । पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के लिए आज सुबह से मतगणना जारी है । इन तीनों राज्यों के मतगणना के बाद जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी। जानकारी के लिए आपकों बता दें की त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।
अभी त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है। इधर तीनों राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है और किसकों बहुमत मिलेगा ये दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीपीपी आगे चल रही है। मेघालय में एनपीपी आगे चल रही है।