दमोह
शहर के निजी स्कूल के सामने आम रास्ता से गुजरने के लिए स्कूल के गेट पर पुलिस विभाग ने रातोंरात दीवार खड़ी दी। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अंत में स्कूल प्रबंधन ने अवकाश घोषित कर दिया। प्राचार्य का कहना है कि पुलिस विभाग ने सूचना नहीं दी, जबकि दमोह एसपी का कहना है कि अपने गेट का उपयोग करना चाहिए।
निजी स्कूल सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने आम रास्ता के लिए पुलिस विभाग की जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन से ही लगभग 30 वर्षों से स्कूल आने जाने का आम रास्ता बना हुआ है। अचानक गुरुवार की देर रात्रि पुलिस विभाग ने स्कूल के मुख्य गेट पर दीवार का निर्माण कर स्कूल के गेट को ही बंद कर दिया गया। जिस कारण से स्कूल में आने जाने का रास्ता ही बंद हो गया।
स्कूल का जो मुख्य दूसरा गेट है उसमें इतनी जगह ना होने के चलते वैसे भी छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके बाद इस मुख्य गेट का जिसका अनेक वर्षों से सभी उपयोग करते हुए आ रहे थे अचानक बंद कर देने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
The post दमोह में स्कूल से छात्र-छात्राएं लौटे, गेट पर खड़ी कर दी दीवार appeared first on .