नई दिल्ली। राजधानी के लाहौरी गेट इलाके में आज शाम एक इमारत ढह गई, जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए। कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां भेजी गईं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अन्य का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मलबे में करीब चार कर्मियों के फंसे होने की आशंका है।