बिलासपुर—सरकंडा पुलिस ने अवैध गैस सिलेन्डर रिफिलिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम भुवन प्रसाद साहू है। आरोपी लालपुर थाना मुंगेली जिला का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से रिफिलिंग करने वाली मशीन के अलावा 9 घरेलू गैस सिलिण्डर बरामद किया गया है। पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सरकन्डा पुलिस के अनुसा्र 21 जनवरी 2025 को मुखबीर ने बताया कि प्रभात चौक स्थित भव्य किचन केयर संचालक भुवन प्रसाद साहू अपने दुकान में घरेलू रसोई गैस सिलिण्डर की अवैध रिफलिंग कर रहा है। थाना पुलिस टीम ने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के निर्देश पर मौके पर धावा बोला।
इस दौरान भव्य किचन केयर संचालक भुवन प्रसाद साहू को रगे हाथ घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते पकड़ा गया। पुलिस टीम ने आरोपी से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा। किसी प्रकार के कागजात पेश नहीं किए जाने की स्थिति में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया। साथ ही 9 नग घरेलू गैस सिलिण्डर जब्त किया गया है।