Bilaspur । नगर में देर रात हुए दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है। घटना 23 अगस्त देर रात की बताई जा रही है पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर निवासी युवक राजेश रावत तहसील कार्यालय में साइकिल स्टैंड का काम करता था।
घटना दिनांक को अपने घर से रात 9 बजे घूमने जाने निकला, तो यह बताया आज रात वह घर नहीं आएगा। जानकारी विदित हो युवक का इमलीभाटा स्थित एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था एवं अक्सर वह रात में उसे मिलने जाया करता था।
इस वजह से मोहल्ले के कुछ अपराधी किस्म के युवक उससे रंजिश रखते थे ।घटना दिनांक को भी युवकों का राजेश रावत से इसी बात को लेकर विवाद हो गया उस वक्त सभी शराब के नशे में थे, इसी दौरान आरोपी युवकों ने डंडे एवं चाकू से राजेश पर हमला कर दिया, जिससे उसे सम्हलने का मौका नहीं मिला, तथा उसके सर, पेट आदि जगहों पर घातक वार की वजह से वह वहीं पर ढेर हो गया।
इस बीच मुख्य आरोपी बड़का यादव द्वारा उक्त मारपीट की घटना के लिए अपने ही साथी ननदाऊ को यह आरोप स्वयं पर लेने को कहा गया , किंतु उसने इंकार कर दिया परिणाम स्वरूप गुस्से में आकर बड़का यादव, रमजान खान, राम मोहन बंजारे, गौतम सारथी, अजय कोसले, एवं विष्णु यादव, ने ननदाऊ पर चाकू एवं डंडे से हमला बोल दिया।
इस बीच किसी तरह घायल ननदाऊ इनके चंगुल से भागने में सफल हो गया।चूंकि राजेश रावत का मोबाइल ननदाऊ के पास ही था जिसको बाद में पुलिस ने ट्रेस किया तो रात में ही नजदीकी झाड़ियां में उसका शव बरामद कर लिया ।
इस बीच सूचना पाकर राजेश का भाई भी वहां पहुंचा तथा वह अपने भाई को लेकर सिम्स अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की देर रात सरकंडा पुलिस ने तत्काल सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
The post देर रात नगर में दोहरा हत्याकांड, प्रेमी सहित साथी युवक की भी हत्या, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.