छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया। अब जो लोग पोलिंग बूथ में हैं, वही मतदान कर सकेंगे। अंतिम चरण में प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो रहा है।शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05% मतदान हुआ है।
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे।
रायपुर लोकसभा (Raipur Loksabha) में शाम पाँच बजे तक 61.25 फ़ीसदी मतदान हुआ है ।अभानपुर में 67.58, आरंग में 67.99 ,बलौदा बाज़ार 68.66,भाटापारा 65.91,धरसिवा 72.61,रायपुर ग्रामीण 52.83,रायपुर नार्थ 53.44,रायपुर साउथ 57.32 ,रायपुर west में 50.08 फ़ीसदी मतदान हुआ है ।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत देश के 11 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मतदान के राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा असम में 74.86 और सबसे कम महाराष्ट्र में 53.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
पश्चिम बंगाल से असम से थोड़ा कम 73.93 प्रतिशत मतदाता शाम 5 बजे तक वोट कर चुके हैं।
अन्य राज्यों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो शाम 5 बजे तक गोवा में 72.52 छत्तीसगढ़ में 66.87, कर्नाटक में 66.05, मध्य प्रदेश में 62.28, बिहार में 56.01, गुजरात में 55.22 और उत्तर प्रदेश में 55.13 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।वहीं, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 65.23 प्रतिशत मतदाता शाम 5 बजे तक वोटिंग कर चुके हैं।