भारत में कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते दो दिन में कोरोना के डराने वाले मामले सामने आए हैं। 48 घंटे में दो हजार से ज्यादा मामलों की वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) के 6,422 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से 5,748 लोग ठीक हुए हैं।
एक्टिव केस भी बढ़े
लंबे समय बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। 24 घंटे में कुल 5,748 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस अब बढ़कर 46,389 हो गए हैं। कल तक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 45,749 थी। डेली पाजिटिविटी दर अभी 2.04 फीसद है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.71 फीसद है। वहीं, एक्टिव केस 0.1 फीसद जबकि रिकवरी रेट 98.71 फीसद हो गई है।
इसी बीच, देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 45 लाख 16 हजार 479 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से 4 करोड़ 39 लाख 41 हजार 840 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा 5 लाख 28 हजार 250 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
24 घंटे में 31 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की लगभग 216 करोड़ डोज लग चुकी है। 102.56 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 94.58 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसी बीच, 18.83 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लग चुकी है। बीते 24 घंटे में 31 लाख 9 हजार 550 लोगों को वैक्सीन लगी है।