Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा अमृतसर, लगातार तीसरे दिन पंजाब में एक्यूआइ 500 के पार

दीवाली के बाद से देश के कई बड़े शहर प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। शनिवार को अमृतसर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) एक बार फिर 350 के पार पहुंच गया और इसी के साथ अमृतसर शनिवार को देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा। दीपावाली की आतिशबाजी के कारण देश के दस प्रदूषित शहरों में दिल्ली सहित एनसीआर के तीन शहर शामिल रहे।

देश के प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर हरियाणा का जींद रहा

अमृतसर में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 364 दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में यह 339 रहा। देश के प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर हरियाणा का जींद रहा जहां औसत एक्यूआइ 337 दर्ज किया गया। अमृतसर में शनिवार को अधिकतम एक्यूआइ सुबह 11 बजे 605 तक पहुंच गया। लुधियाना और जालंधर में भी अधिकतम एक्यूआइ 500 रहा है।

पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी

दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआइ शनिवार शाम चार बजे 316 दर्ज किया गया, जो सुबह के 290 से अधिक है। आनंद विहार में यह 400 से ऊपर तक पहुंच गया। एक्यूआइ के बढ़ने का मुख्य कारण गुरुवार और शुक्रवार को दो दिन दीपावली मनाया जाना और दीपावली की आड़ में अचानक से पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी होना है।

बता दें कि राज्य में पराली जलाने के गुरुवार को 484 और शुक्रवार को 587 मामले सामने आए थे और शनिवार को 379 जगह पराली जलाई गई। राज्य में पराली जलाने का कुल आंकड़ा 3,916 तक पहुंच गया है। इस तरह तीन दिन में पराली जलाने की घटनाओं में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

स्माग और कम दृश्यता के कारण शनिवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीन विमानों को लैंड नहीं करवाया जा सका। ऐसे में उनको चंडीगढ़ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। सबसे पहले सुबह 7:45 बजे दुबई से अमृतसर आने वाले विमान को चंडीगढ़ डायवर्ट किया गया। इसी तरह मुंबई से सुबह 7.55 बजे एवं अहमदाबाद से 11.15 बजे अमृतसर पहुंचे विमानों को भी चंडीगढ़ भेजा गया।

दीवाली से पहले 51 शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी थी

इसमें राजस्थान व महाराष्ट्र में शहर अधिक हैं। दीपावली से पहले 51 शहरों में हवा की गुणवत्ता अच्छी थी। वहीं दीपावली के बाद सिर्फ 26 शहरों में ही हवा की गुणवत्ता अच्छी रही। बेहद खराब एयर इंडेक्स वाले शहरों की संख्या आठ से बढ़कर 50 हो गई। घनी आबादी वाले शहरों में प्रदूषण अधिक रहा।

दिल्ली में हालात खराब

राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुधार के बाद एयर इंडेक्स बढ़ना शुरू हुआ और शाम चार बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 316 पहुंच गया, जो पिछले दिन के मुकाबले 23 अंक कम है। लेकिन रात आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 350 पहुंच गया था। आनंद विहार व सोनिया विहार में रात आठ बजे एयर इंडेक्स क्रमश 411 व 402 था।

हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ हो गई

दिवाली के बाद पटाखे फोड़े जाने के कारण हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर हवा की गुणवत्ता खराब हो गई। इस वर्ष राज्य में औसत AQI पिछले वर्ष 92 की तुलना में 140 (मध्यम) रहा। प्रदूषण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता मध्यम से बहुत खराब के बीच दर्ज की गई और बद्दी (औद्योगिक क्षेत्र) 392 के “बहुत खराब” एक्यूआई के साथ सबसे प्रदूषित था, इसके बाद परवाणु में 217, पोंटा साहिब 145 में वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। बरोटीवाला में 139 पर, नालागढ़ में 128 पर और ऊना में 122 वायु गुणवत्ता दर्ज की गई।

The post देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा अमृतसर, लगातार तीसरे दिन पंजाब में एक्यूआइ 500 के पार appeared first on CG News | Chhattisgarh News.

https://cgnews.in/archives/112955