Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दो अलग अलग मामलों में 5 संदेहियों से 63 लाख जेवरात बरामद, कर रहे थे अवैध रुप से परिवहन

मनीष सरवैया@महासमुंद। जिले के कोमाखान थाना क्षेत्र के अंतर राज्ययी टेमरी चेक पोस्ट में दो अलग अलग मामलों में पांच संदेहियों के पास से 63 लाख रुपए के सोना और चांदी बरामद किए गए हैं। आज दोपहर 3.30 बजे मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर जिला पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। 

कोमाखान थाना क्षेत्र के जांच चौंकी टेमरी में पुलिस ने खरियार रोड उड़ीसा से आ रही फरचुनर कार ओडी 0E 9090 में सवार संसूराम पटेल पिता माधव पटेल, बृजमोहन पिता देवराज मेहर और मलय कुमार पिता नलिनी रंजन उड़ीसा कालाहंडी  निवासियों के पास से 912 ग्राम सोना और 11 किलो 149 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 40 लाख बरामद की गई है वही दूसरों मामले में आर जे 14 gl 4332 में  सवार मोहम्मद इस्लाम पिता मोहम्मद रोशन संतोषी नगर टिकरापारा रायपुर और देवेंद्र कुमार झारखरिया पिता विजय कुमार सत्य बिहार कॉलोनी खल्लारि मंदिर ढीढ़ी नगर रायपुर निवासी के पास 37 किलो 600 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं जिसकी कीमत 2300000 रुपय बताई जा रही है। आसाम जिले के कोमाखान पुलिस ने मामले में धारा 102 की कारवाई करते हुए दोनो मामले को इनकम टेक्स डिपार्ट को सौंप दिया है।

https://khabar36.com/63-lakh-jewelery-recovered-from-5-suspects-in-two-separate-cases/