शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। सरगुजा और बलरामपुर जिले के ठेकेदारों ने कार्यालय के सामने बैठकर बाहरी ठेकेदारों को काम दिए जाने को लेकर विरोध किया है.
आपको बता दें कि सरगुजा संभाग राज्य शासन द्वारा जल संसाधन विभाग में निविदा निकाली गई है. जिसमें जिन मापदंडों का प्रयोग किया गया है. उस मापदंड के अनुसार पिछले तीन दशकों से ठेकेदारों द्वारा न देखा गया न करवाया गया है. लेकिन दूसरे राज्यों के ठेकेदारों को निविदा भरवाकर काम देने की कवायद की जा रही है. जिसको लेकर सरगुजा संभाग के बलरामपुर और सरगुजा जिले के ठेकेदार जल संसाधन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और उन्होंने कहा है कि जिले के ही ठेकेदारों को काम करने का मौका दिया जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो अधिकारियों की शिकायत 10 रुपए की स्टांप में ईओडब्ल्यू सहित आयकर विभाग को पत्र प्रेषित किया जाएगा.
इधर जल संसाधन विभाग के संभागीय अधिकारी कार्यपालन अभियंता ने कहा कि ठेकेदारों द्वारा पत्र दिया गया है उस पत्र को राज्य शासन को भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई सरकार के द्वारा करने की बात कही है।