नक्सलियों को उनके अभियान में सहयोग करके उनको चप्पे चप्पे की ख़बर देने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा के मुताबिक- पकडे गए लोगों में एक ग्राम पंचायत सचिव भी शामिल है। जो नक्सलियों की मदद करता था। ये कार्रवाई ज़िला पुलिस और आईटीबीपी की टीम के द्वारा मानपुर ब्लॉक के मदनवाडा क्षेत्र में संयुक्त रूप से अंजाम दी गई। पकडे गए नक्सल सहयोगी अरविंद तुलावी, रामकिशन यादव, सुशील साहू और ग्राम पंचायत सचिव महेश मेश्राम हैं , जो राजनांदगांव और कारेकट्टा गांव के रहने वले बताए गए हैं। जवानों ने उनके पास से कैश, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, बैंक पास बुक सहित अन्य सामानों को ज़ब्त किया है।