Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नक्सलियों ने किराना व्यापारी की हत्या की, दो घायल; सर्चिंग के दौरान डीआरजी से मुठभेड़ में 4-5 नक्सली घायल

सुकमा. किराना सामान लेकर गए तीन व्यापारियों ने नक्सलियों ने मारपीट की, जिसमें से एक की मौत हो गई. दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, नक्सलियों की सूचना पर सर्चिंग के लिए निकली डीआरजी के साथ मुठभेड़ में चार-पांच नक्सलियों के घायल होने की खबर है. कुछ संदिग्धों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है.

पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के गांव पालामड़गू कुमोपारा में दोरनापाल के तीन किराना व्यापारी सामान लेकर गए थे. तीनों व्यापारियों सुनील प्रधानी, गोपाल बघेल और प्रदीप बघेल के साथ कोंटा एरिया कमेटी के 20-25 हथियारबंद नक्सलियों ने मारपीट की और फरार हो गए. तीनों व्यापारियों को इलाज के लिए दोरनापाल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में प्रदीप बघेल की मौत हो गई. बाकी दो का इलाज चल रहा है.

इधर, सुकमा एसपी सुनील शर्मा को घटना की सूचना मिली तो तत्काल डीआरजी की टीम को नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पालामड़गू अरलमपल्ली के जंगलों में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. तड़के सुरक्षा बल और कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें डिविजनल कमेटी मेंबर मंगड़ू और एरिया कमेटी मेंबर वेट्‌टी भीमा भी मौजूद थे. दोनों तरफ से फायरिंग होती रही. 

सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी फायरिंग का नक्सली ज्यादा देर तक सामना नहीं कर सके और जंगल में छिपकर भाग गए. घटनास्थल की जांच में डीआरजी की टीम को मोबाइल फोन, गाड़ी की चाबियां, एक बाइक, चार सैट स्कैनर, एंटिना, पेट्रोल बम, नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोग की चीजें मिली हैं. घटनास्थल पर खून भी था, जिससे यह अनुमान है कि गोलीबारी में चार-पांच नक्सली घायल हुए हैं, जिन्हें उनके साथ लेकर चले गए. कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

https://npg.news/big-news/cg-news-anty-naxal-operation-naksaliyo-ne-kirana-vyapari-ki-hatya-ki-do-ghayal-searching-ke-dauran-drg-se-muthbhed-me-4-5-naksali-ghayal-1239963