गरियाबंद। बीते दिनों गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों द्वारा एक व्यक्ति के घर घुसकर जान से मारने की धमकी देने एवं 5 लाख की फिरौती रकम की मांग करने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गयी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले अब पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में नक्सलियों के रूप में लोगो को डरा धमका कर लूटपाट को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एयर गन, वायरलेस और नक्सली वर्दी के साथ अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
बता दें कि मामले की एफआईआर मिलते ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर ठाकुर के दिशा-निर्देश पर साइबर सेल और छूरा थाना की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया। इनमे प्रहलाद नायक, रोड़ित नायक, गेमेन्द्र ध्रुव, ओमप्रकाश निषाद, गौतम चक्रधारी और एक महिला पायल मानिकपुरी शामिल हैं। बहरहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…