Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नगरीय निकायों की माली हालत खराब, बकाया 2 सौ करोड़ का बिजली बिल पटाया सरकार ने
MAHANADI BHAVAN

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों की माली हालत खराब हो चली है। आलम यह है कि निकायों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया है। इसे देखते हुए प्रदेश के 166 नगरीय निकायों के लंबित बिजली बिल के भुगतान के लिए सरकार ने पहल की है, और करीब दो सौ करोड़ जारी किए हैं। सभी निकायों को बिल भुगतान कर पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा गया है।

केंद्र से रियायत बंद होने का खतरा

प्रदेश के सरकारी विभागों का ही अरबों का बिजली बिल बकाया है। राज्य पावर कंपनी ने बकाया बिल के भुगतान के लिए कई बार पत्र लिखा। साथ ही यह भी उल्लेखित किया कि केन्द्र सरकार से मिलने वाली रियायतें भी बंद हो सकती है।

बतायाजा रहा है कि लगभग सभी नगरीय निकायों की माली हालत खराब है। ऐसे में ज्यादातर निकाय बिल अदा करने की स्थिति में नहीं हैं। ये निकाय अपने कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं दे पाती हैं। वेतन के लिए सरकार पर निर्भर रहना पड़ता है। पावर कंपनी के पत्र के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने बिजली बिल भुगतान के लिए 2 सौ करोड़ जारी किए हैं।

प्रमुख निकायों के ऊपर भारी-भरकम बकाया

सबसे ज्यादा रायपुर नगर निगम के बिल का करीब 40 करोड़ 85 लाख बकाया है। इसके अलावा 3 करोड़ 89 लाख बीरगांव, दुर्ग नगर निगम को 10 करोड़ 86 लाख, भिलाई नगर निगम को 20 करोड़ 89 लाख, और बिलासपुर निगम पर 20 करोड़ 10 लाख का बिल बकाया है। इन सभी निगमों को राशि जारी करने के बाद बिल का भुगतान कर पालन प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

https://theruralpress.in/2023/01/29/the-financial-condition-of-the-urban-bodies-is-bad/