जशपुर- नवरात्र के शुरुआत से लेकर आखरी दिन भी लगातर विधायक का भूमि पूजन कार्य जारी रहा इसी तारतम्य में मंगलवार को संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक कुनकुरी ने विकास खण्ड फरसाबहार के ग्राम पंचायत- भेजरीडाँड़ में निषाद समाज , हांथीबेंड में गोंड समाज एवं फरसाबहार में यादव महकुल समाज, सामाजिक भवन एवं शासकीय छात्रावास फरसाबहार में भूमि पूजन कर क्षेत्रवासी को सौगात दी है , साथ ही माटीपहाड़ छर्रा में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामिल हुए।
जानकारी अनुसार विधायक मिंज लगातार क्षेत्रवासी को एवं सभी समाज के लोगो को सामाजिक भवन एवं विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हो कर सौगात दी है । निषाद समाज के लोगों को भूमि पूजन मे सम्मलित हो कर बोरिंग, सीसी सड़क सहित कई विकास कार्यों की सौगात दी है श्री मिंज ने मंच से सम्बोधित करते हुए । कहा कि सभी समाज समाजिक उत्थान के लिए मैं तत्तपर खड़ा हूँ किसी भी परेशानी को मुझे बिना किसी संकोच के बताए । श्री मिंज ने कहा कि आप के समाज का तालुक सीधे मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम से हैं आप के समाज के लोग भगवन से कम नही मैं नमन करता हूँ ।
श्री मिंज ने राजीव गांधी युवा मितान क्लब के बारे में समाज के लोगों को विस्तार से समझाया । सभी कार्य्रकम में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे एवं आयोजित कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा विशेष स्वागत किया गया । सभी कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस निरंजन ताम्रकार, उपाध्यक्ष सेराज खान, कार्यक्रम अधिकारी श्री भगत, नीरज पारीक प्यारी कुजूर, निज सहायक प्रेम शंकर यादव , जिला पंचायत सदस्य नवीना पैंकरा, ब्रज निषाद जिला अध्यक्ष निषाद समाज, ब्लाक अध्यक्ष गोवर्धन यादव, गोंड समाज चन्द्र कुमार सिदार गणेश साय, लोचन यादव, सज्जाउदीन खान,सरोज सिंह, सरोज ताम्रकार,रवि यादव,कृष्णा यादव विधान सभा समन्वयक राजीव गांधी मितान क्लब सहित सभी समाज के लोग ग्रामीण उपस्थित रहे ।
The post नवरात्र के आखरी दिन भी जारी रहा विधायक का भूमि पूजन,34 समाज को सौगत appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.