Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
नहीं रहे Mirzapur फेम शहनवाज प्रधान, सोशल मीडिया पर स्टार्स दे रहे श्रद्धांजलि
नहीं रहे Mirzapur फेम शहनवाज प्रधान, सोशल मीडिया पर स्टार्स दे रहे श्रद्धांजलि

बॉलीवुड डेस्क। एंटरटेनमेंट जगत के एक और दिग्गज कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। Mirzapur, ‘द फैमिली मैन’ और ‘खुदा हाफिज’  में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

बता दें कि शाहनवाज एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार 18 फरवरी यानी आज होगा। शाहनवाज के निधन के बाद सोशल मीडिया पर  स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यशपाल ने लिखा भावुक नोट    

jagran

एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी मौत कैसे हुई। यशपाल ने लिखा, ‘आज मुंबई में ये प्रोग्राम अटेंड किया… बड़ा अच्छा चल रहा था सब… Ridz Dime Darrell जी का और सैंकड़ों कलाकार मौजूद थे, लेकिन बीच में ही अवार्ड लेने के थोड़ी देर बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज को कुछ अटैक आया… सारा प्रोग्राम रुक गया सब लोगों और डॉक्टर की हेल्प से उन्हें जल्दी उठा कर नीचे गाड़ी में बैठा कर ‘कोकिला बेन हॉस्पिटल’ जो सबसे नजदीक था ले जाया गया, लेकिन कोई उन्हें बचा नहीं सका वो चले गए…. ये है हमारी जिंदगी का कड़वा सत्य… इंसान किन घमंडों में जीता है और जीवन क्या है… खैर प्रोग्राम ठीक से खत्म हुआ पर एक जीवन चला गया… इतने सारे कलाकार एक जगह इकट्ठा थे और हमारी आंखों के सामने एक जीवन खत्म हो गया… कुछ खाली-खाली  सा लग रहा है… रीटा जी को सलाम इतने लोग एक जगह मिले पर एक इंसान चला गया ये दुःख जिंदगी भर सालता रहेगा… भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को हिम्मत दे …।’

शाहनवाज के को-स्टार हैं सदमे में

jagran

‘मिर्जापुर’ में शाहनवाज के साथ काम कर चुके राजेश तैलंग ने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट के साथ शोक व्यक्त किया। राजेश ने लिखा, ‘शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!!  क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/02/18/mirzapur-fame-shahnawaz-pradhan-is-no-more-stars-are-paying-tribute-on-social-media/