शिव शंकर साहनी@सरगुजा। कुश्ती संघ द्वारा नाग पंचमी के दिन हर साल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन अंबिकापुर के मल्टीपरपज ग्राउंड में किया जाता है.
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सरगुजा जिले सहित अन्य जिलों के पहलवान इस दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचते हैं. इस प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा जाता है. जिसमें सीनियर ग्रुप को सरगुजा केसरी के रूप में सम्मानित कर 11000 नगद पुरस्कार दिया जाता है तो वही जूनियर ग्रुप को सरगुजा कुमार के नाम से सम्मानित कर 5100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाता है. इसके साथ सभी भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया जाता है।