नागपुर | डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर के एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोग मारे गए हैं. मारे जाने वालों में चार महिलाएं शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार नागपुर के धमना नाम के एक गांव में दोपहर एक बजे के आसपास फैक्ट्री में धमाका हुआ.
पुलिस ने कहा कि धमाका धमना के चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुआ, जहां पटाखों में इस्तेमाल होने वाली बत्ती बनाने का काम होता था.
माना जा रहा है कि इस फैक्ट्री में इसका स्टॉक रखा जाता था. स्पार्क के कारण उसमें आग लगी और धमाका हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि चार लोग हादसे में घायल हैं.
नागपुर के ढांढे अस्पताल के निदेशक डॉक्टर पिनाक ढांढे ने कहा कि अभी तक अस्पताल में पांच लोगों के शव लाए जा चुके हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
The post नागपुर की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.