सूरजपुर ज़िले के रामानुजनगर ब्लॉक में जबरन अनाचार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़- पतरापाली में रहने वाले ऋषि पटेल ने 17 वर्षीय नाबालिग को पहले तो भगा लिया उसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग के परिवारवालों ने पीड़िता के नहीं मिलने पर इसकी शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ़्तार करने के साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद किया। आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने के साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है और पीड़िता को सखी सेंटर भेज दिया गया है।