पटना। IAS केके पाठक स्कूलों का निरीक्षण करने वैशाली जिले में पहुंचे थे. इस दौरान एक स्कूल में निरीक्षण के समय KK पाठक ने टीचर को ‘मोटा हाथी… IDIOT’ कह दिया. वैशाली में स्कूल की हालत पर टीचरों और अधिकारिओ पर भड़क उठे.
इस वीडियो में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक हड़काने वाले अंदाज में दिख रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को केके पाठक वैशाली जिले में स्कूलों के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान केके पाठक ने एक टीचर को IDIOT और मोटा हाथी कह दिया और भड़क उठे. केके पाठक हाजीपुर और राजापाकड़ के स्कूलों के निरीक्षण पर थे. हाजीपुर प्रखंड के सेनदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव केके पाठक की नजर स्कूल के एक बंद कमरे पर गई.