ड्यूटी में शराब पीने की आदत के कारण पटवारी अपनी नौकरी से हाथ धो बैठा। बेकार होकर वो पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल में ही जम गया। एक छोटी सी बात को लेकर उसके और उसके साले के बीच ठन गई और तैश में आकर उसने कुल्हाड़ी मारकर अपने साले को सदा के लिए मौत के आगोश में सुला दिया। छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले के भैंसाखार में ये घटना हुई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनोज बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के जबलपुर में पटवारी के पद पर आसीन था। ज़्यादा शराब का सेवन उसकी नौकरी ले डूबा। घटना से परिवारवाले भी स्तब्ध हैं, उनका कहना है कि- भले ही मनोज ने शराब छोड़ दी थी, लेकिन वो सबके साथ ग़लत व्यवहार करता था। छोटी सी बात पर जीजा और साला लड़े और ये ख़ूनी वाकया हो गया।