भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, जहां उनका सामना इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की विजेता टीम से होगा। इन दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल इसी ग्राउंड पर शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को शाम 5:15 बजे से पोचेस्ट्रूम में ही होगा।
पोचेस्ट्रूम में आज सेमीफाइनल में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाए हैं। निताशा 3 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इससे पहले जॉर्जिया प्लिमर ने 35 और इसाबेला जार्ज 26 रन बनाकर आउट हुई।भारत के लिए पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट लिए हैं। भारतीय टीम ने 108 रनों का टारगेट 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्वेता ने मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा सौम्या तिवारी ने 22 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 10 रन का योगदान दिया।
श्वेता बानी टॉप स्कोरर
भारतीय टीम की ओर से श्वेता सेहरावत (61 रन) ने हॉफ सेंचुरी जमाई। इस पारी के साथ ही श्वेता टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बन गई हैं। उनके बल्ले से तीन अर्धशतक समेत 292 रन निकले हैं। इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस 269 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। ग्रेस के पास दूसरे सेमीफाइनल में श्वेता से आगे निकले का मौका है।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला: चौथे ओवर की तीसरी बॉल पर कप्तान शेफाली वर्मा को ब्राउनिंग ने प्लिमर के हाथों कैच कराया।
दूसरा : 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर ब्राउनिंग ने सौम्या तिवारी को बोल्ड कर दिया।
पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट चटकाए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
पार्शवी चोपड़ा ने 3 विकेट चटकाए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं।
ऐसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट
पहला: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर मन्नत ने एना ब्राउनिंग को पहले स्लिप में सौम्या तिवारी के हाथों कैच कराया।
दूसरा : तीता साधु ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एमा मैकलियोड को LBW कर दिया।
तीसरा : पार्शवी चोपड़ा ने 7वें ओवर की 5वीं बॉल पर इजाबेल गेज को LBW किया।
चौथा: पार्शवी चोपड़ा ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान इजी शार्प को ऋषिता बसु के हाथों कैच कराया।
पांचवां : पार्शवी चोपड़ा ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर एमा इरविन को ऋषिता बसु के हाथों कैच कराया।
छठा : केट इरविन को शेफाली वर्मा ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर मन्नत कश्यप के हाथों कैच कराया।
सातवां : जॉर्जिया प्लिमर को अर्चना देवी ने 17वें ओवर की 5वीं बॉल पर चोपड़ा के हाथों कैच कराया।
आठवां : पेड लोगेनबर्ग रन आउट हो गईं। उन्हें बसु ने चलता किया।
नौवां : पारी की आखिरी बॉल पर केली नाइट को श्वेता सहरावत ने रन आउट किया।
प्लेइंग-11
भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, जी तृषा, ऋचा घोष (wk), ऋषिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
न्यूजीलैंड : एमा मैकलियोड, एना ब्राउनिंग, जॉर्जिया प्लिमर, इसाबेला गेज़ (wk), इज़ी शार्प (c), एमा इरविन, केट इरविन, पेड लोगेनबर्ग, नताहसा कोडायरे, केली नाइट, अबीगैल हॉटन
सेमीफाइनल-2 के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया : राएस मैकेना (कप्तान), कैट पेले, सियाना जिंजर, क्लैर मूर, एला हैवार्ड, एमी स्मिथ, लुसी हेमिल्टन, पैरिस हाल (विकेटकीपर), एला विल्सन, मिली इलिंगवर्थ और मैगी क्लार्क।
इंग्लैंड : ग्रेस स्रीवंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, निआम हॉलैंड, सेरेन स्मैल, डविना पेरिन, केरिस पावले, एलेक्सा स्टोनहाउस, मैडी वार्ड (विकेटकीपर), सोफिया स्मैल, एली एंडरसन और हनाह बैकर।