रायपुर । संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा लगातार पश्चिम क्षेत्रवासियों के हित में विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं साथ ही साथ जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने को लेकर कार्य किया जा रहा है। कहीं रोड, नाली तो कहीं सामाजिक एवं जनहित भवनों का निर्माण, तो कहीं आम जनमानस की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति पूर्ण हो रही है और तो और विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता से करने का प्रयास किया जा रहा है।
विधायक विकास उपाध्याय ने आज सुबह पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत डीडी नगर स्थित सेंचुरी कॉलोनी में वृहद नाले के निर्माण कार्य हेतु स्थानीय रहवासियों के हाथो भूमि पूजन करवाया। साथ ही आमजनों से जनसंपर्क कर उनके आस-पास के कार्यों का जायजा लेते हुए उनसे सलाहनुमा राय भी लिये। तत्पश्चात् वे तात्यापारा वार्ड क्र.37 अंतर्गत पहुँचकर प्रसिद्ध अग्रसेन चौक में शेड निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन वहाँ के व्यापारीगणों से कराया।
विधायक विकास उपाध्याय के साथ उक्त निर्माण कार्यों के भूमि पूजन के दौरान नगर निगम रायपुर के जोन अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्हें विकास उपाध्याय ने उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण करने निर्देशित किया है। के साथ आज सैंकड़ों की संख्या में आमजन सम्मिलित हुए साथ ही वार्ड के वरिष्ठ कांग्रेसी सौमित्र मिश्रा, आरती उपाध्याय, संगीता दुबे, धीरज बैस, बंटी गरचा, पम्मी दुबे, मन्नू वाजपेई, संजीव नायडू, योगेश दीक्षित, संदीप सिरमोर, मनीराम साहू, रितेश त्रिपाठी, हरीश साहू, दिनेश फूटान, देव कुमार साहू, सोनू साहू, सावित्री दीदी, मुकेश विश्वकर्मा, हरीश साहू उपस्थित हुए।