गोपाल शर्मा@जांजगीर. जिले के ग्राम पंचायत सिलादेही के ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक कर गांव की जमीन पर अन्य पंचायत द्वारा कब्जा करने का विरोध किया है। उन्होंने शासन से भी मांग की है कि इस प्रकार कब्जा करने की अनुमति ना दे। पंचायत के आश्रित ग्राम को स्थानीय लोगों ने ग्राम पंचायत का दर्जा देने की मांग की थी। जिसे लेकर प्रशासन ने सर्वे का काम कराया था।
प्रतिनिधियों का कहना है कि आश्रित गांव को ग्राम पंचायत बनाने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमारे गांव की जमीन पर उन्हें कब्जा नहीं करने देंगे। वे अपने गांव की जमीन पर ग्राम पंचायत बना सकते हैं।