बालोद में दो भाइयों के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि दोनों भाई खुद को पत्रकार बताते हैं। नेताओं के साथ अपनी फोटो दिखाकर फंसाते हैं कि नौकरी दिला देंगे। इसके चलते कई लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। पहले भी दोनों भाई ठगी के आरोप में जेल जा चुके हैं। पार्टी की ओर से एक शिकायत भी कलेक्टर और एसपी को सौंपी गई। इसके बाद बालोद कोतवाली में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
बहुजन समाज पार्टी के तमाम कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर मंगलवार को कलेक्टर और एसपी कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने बाहर प्रदर्शन करेन के बाद शिकायती पत्र दोनों अफसरों को सौंपा है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम करहीभदर निवासी रवि भूतड़ा और राहुल भूतड़ा लंबे समय से पत्रकारिता की आड़ में लोगों को फंसा रहे हैं। जब भाजपा की सरकार थी तो मुख्यमंत्री की फोटो अपने साथ दिखाकर पैसे वलूसते थे। जब कांग्रेस की सरकार आई तो इनकी तस्वीरें नेता और मंत्रियों के साथ वायरल हो रही हैं।
जो चेक लौटाए, वो भी बाउंस हो गए
बसपा के धमतरी जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि राहुल भूतड़ा और रवि भूतड़ा के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत धारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दो साल पहले भी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने पर जेल जाना पड़ा था। गुरुर ब्लॉक के पेंडरवानी निवासी पोमेंद्र कुमार साहू से आरोपियों ने चार लाख रुपये मास्टर ट्रेनर की नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिए। बेरोजगारों को पैसा वापस करने के नाम पर चेक देकर उन्हें गुमराह करते हैं। चेक बाउंस हो जाता है। शिकायतकर्ता चेक की कॉपी भी लेकर पहुंचे थे।
पत्रकारिता के धौंस का आरोप
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि पत्रकारिता की आड़ में लोगों को गुमराह करते हैं। पैसे ना देने की बात कहते हैं। भाजपा सरकार में यह स्थानीय कुछ नेताओं के आगे पीछे घूमते थे। प्रदेश स्तर भी पहुंच बताते थे। अब कांग्रेस सरकार में भी इनका यही रवैया बना हुआ है। आरोप लगाया कि दोनों भाइयों ने 40 युवाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायतकर्ताओं ने मामले की जांच कराने की मांग भी की है।
The post पत्रकार भाइयों पर एफआईआर: बसपा ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कहा- नौकरी का झांसा देकर कई लोगों से की ठगी appeared first on .