Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पहलवानों के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत, पहुंचे जंतर मंतर, कहा – हम यहां बातचीत करने आए

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से कई राजनीतिक हस्तियों ने भी वहां पहुंचकर उनके प्रदर्शन का समर्थन किया है। किसान नेता राकेश टिकैत भी आज पहलवानों से मिलने जंतर मंतर पहुंच गए। शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां हम बातचीत करने आएं हैं, धरना जारी रहेगा, साथ ही उन्होंने अब तक बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल भी उठाया।

हालांकि किसानों के एक ग्रुप को आज रविवार को टिकरी बॉर्डर पर ही रोक लिया गया। इस बीच खाप से जुड़ी महिलाएं भी जंतर-मंतर पहुंच रही हैं। पहलवानों के समर्थन के लिए हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बड़ी संख्या में किसानों के आने की संभावना को देखते हुए बॉर्डर्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों के एक ग्रुप को वहीं पर रोक दिया और आगे नहीं बढ़ने दिया।

जंतर-मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
दूसरी ओर, एक किसान नेता ने पुलिस की ओर से दिल्ली में एंट्री करने की अनुमति मिलने के बाद कहा, “हमारा विरोध (पहलवानों का समर्थन करने के लिए) महज एक दिन यानी आज के लिए है। अगर सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाती है तो हम विचार करेंगे कि आगे क्या करना है।” फिलहाल जंतर-मंतर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

पहलवानों को समर्थन देने का ऐलान
इस बीच एक दिन पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की ओर से यह ऐलान किया गया था कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में राष्ट्र स्तर पर अपना प्रदर्शन करेगा। दिल्ली पुलिस संभावित प्रदर्शन को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है।

https://theruralpress.in/2023/05/07/rakesh-tikait-came-out-in-support-of-wrestlers-reached-jantar-mantar/