बीजापुर। जिले में अपहरण, हत्या और ब्लास्ट की घटनाओं में शामिल पांच नक्सली गिरफ्तार हुए हैं सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी धारामारम के जंगलों से हुई है. केंद्रीय सुरक्षाबलों और पामेड़ थाने के पुलिसकर्मियों की संयुक्त कार्रवाई में ये नक्सली गिरफ्तार किए गए।
सुरक्षाबलों की टीम ने जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों को धर दबोचा. पांच नक्सलियों को धरामराम के जंगलों में पकड़ा गया है. यह पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे थे. गिरफ्त में आए नक्सलियों में तेलम नागेश, गुंडी लिंगैया शामिल है. ये दोनों अपहरण और हत्या की घटना में शामिल थे. तो वहीं नक्सली गुंडी रामाराव भूमकाल मिलिशिया का सदस्य था. नक्सली शामू कारम और कारम कामा पामेड़ में आईईडी विस्फोट में शामिल रहा है. इस घटना में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हआ था. नक्सली गुंडी रामाराव भूमकाल मिलिशिया का अध्यक्ष रह चुका है. पुलिस ने इसके ऊपर दस हजार का इनाम घोषित किया था.