पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की बात सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है।
पाकिस्तान समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। स्टेशन पर हमेशा की तरह भीड़भाड़ के चलते बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान जताया गया है।
पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है।
The post पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास धमाका, 4 लोगों की मौत और 30 घायल appeared first on CG News | Chhattisgarh News.