Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
पानी की किल्लत, सड़क पर उतरे वार्ड क्रमांक 30 के निवासी, अब पानी की व्यवस्था बनाने में जुटे निगम कर्मी

नितिन@रायगढ़। पानी की किल्लत को लेकर वार्ड नंबर 30 के वार्डवासियों ने आज पुनः गुस्सा, दिखाया। पिछले एक सप्ताह से पानी की किल्लत झेल आरएच वार्ड वासी सड़क पर उतर आए। उन्होंने मिनी माता चौक में घंटों चक्का जाम कर दिया। 

जिसके बाद भीड़ की नाराजगी देख कर पुलिस प्रशासन मौके पर आ पहुंचा । सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने नाराज लोगों को समझाईश देकर चक्का जाम खोलने का निवेदन किया। फौरन पानी की सप्लाई सुधारने की मांग करते हुए निगम सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।

कुछ ही देर में महापौर जानकी काटजू निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंची। फिर वहां लोगों की नाराजगी का सामना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया की जल्दी ही पानी की व्यवस्था सुधार दी जायेगी। बारिश और तकनीकी कारणों से इसमें देर हुई है। समाचार लिखे जाने तक वार्ड के सैकड़ों लोग चक्का जाम को भले ही खोल दिया पर विरोध प्रदर्शन को जारी रखा है। पुलिस प्रशासन उन्हे समझाने में लगी है।

https://khabar36.com/water-shortage-residents-of-ward-number-30-on-the-road/