खेल डेस्क। 9 फ़रवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) में खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के माध्यम से बहुत अहम है। अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह WTC के फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा। दोनों टीमों के आंकड़ों पर नज़र डाली जाये तो भारत में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है।
भारत में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी
ऑस्ट्रेलिया पिछले 18 साल में भारतीय जमीन पर मात्र एक टेस्ट मैच ही जीता है। यह एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया को 2016-17 में मिली थी लेकिन उस सीरीज को भारत ने ही 2-1 से अपने नाम किया था। 2004-05 के बाद से 2022-23 तक कंगारू टीम भारतीय सरजमीं पर सिर्फ एक टेस्ट मैच जीतने में ही कामयाब हो पाई है जबकि 10 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004-05 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में जीती थी।
इतनी बार खेली गई दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
यह दोनों टीमों के बीच इबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का 16वां संस्करण होगा। अब तक खेली गई 15 सीरीज में 8 बार भारत और 7 बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की मेजबानी की है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र एक बार ही भारतीय सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत पाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 7 में से दो बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है और चार बार उसे हार मिली है। एक बार सीरीज 2003-04 में 1-1 से ड्रॉ रही थी।
8 साल से नहीं जीतीं ऑस्ट्रेलिया टीम
भारतीय टीम ने पिछली तीनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की हैं। इसमें से पिछले दो तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर जीती थीं। वहीं 2016-17 में भारत ने अपनी जमीन पर कंगारुओं को 2-1 से धूल चटाई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014-15 में आठ साल पहले अपनी जमीन पर 2-0 से भारत को हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से उसे जीत का इंतजार है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 9-13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट: 17-21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट: 1-5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट: 9-13 मार्च, अहमदाबाद