मामूली विवाद पर गुस्से में एक पिता ने अपने पुत्र पर बाण छोड़ दिया। बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। बलरामपुर के वाड्रफनगर की ये पूरी घटना है। बताया जा रहा है कि-किसी बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो रहा था और विवाद में गुस्से से तमतमाए पिता ने धनुष-बाण निकला और बेटे के सीने पर बाण छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बेटे को परिवारवालों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया, लेकिन वो बच नहीं पाया।