रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर विप्र भवन नवापारा में आयोजित मण्डल स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लगभग 12000 चयनित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र पहुँचाने घर घर जायेंगें। इसके लिए रायपुर लोकसभा के सभी मंडलों में कायकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होनें कहा कि 1 मार्च से 4 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा का जनसमर्थन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अप्रत्याशित बढ़त मिलेगी। आज की कार्यशाला में मण्डल अध्यक्ष उमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रकला ध्रुव, अशोक नागवानी, नत्थूराम साहू एवं नवलकिशोर साहू आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
The post पीएम मोदी का पत्र घर घर पहुंचाने रायपुर लोकसभा में 12000 कार्यकर्ता तैनात – बजाज appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.