गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले की नवागढ़ पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ग्राम केरा में रहने वाले तीनों ठगों ने करीब 14 लोगों से 11 लाख 20 हजार रुपयों की ठगी की है। बैंक से अधिक ब्याज मिलने का झांसा देकर वे लोगों को अपने झांसे में लेते थे और पैसों को गबन कर देते थे। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने रायपुर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
जांजगीर जिले की नवागढ़ पुलिस को तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। ठक एक ही परिवार के हैं और जिनमें दंपत्ति और उनकी मां शामिल है। ठगराज लोगों को बैंक से अधिक ब्याज दिलाने का झांसा लेकर उनसे रकम ले लिया करते थे लेकिन वापस नहीं करते। ग्राम केरा में रहने वाला रोशन महंत उनके झांसे में आ गया और दो लाख की राशि दे दी। समय बीतने के बाद भी जब उसे पैसे वापस नहीं मिले तक पुलिस से शिकायत की गई। जिसके बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की और रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने 14 लोगों से करीब 11 लाख 20 हजार रुपयों की ठगी करने की बात कुबूली है। पासबुक और लोन दिलाने के दस्तावेजों को बरामद किया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।