बिलासपुर—- सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बाद नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आईपीसी की धारा 451, 354, 506 और 8 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। आरोपी कतियापारा का रहने वाला है।
एडिश्नल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारती मरकाम ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित के परिजनों ने थाना में छेड़छाड़ का रिपोर्ट दर्ज कराया था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी रोशन सारथी को टिकरापारा मे घूमते पाया गया। पुलिस को देखते ही फरार होने का प्रयास किया। बावजूद इसके पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी रोशन सारथी ने पूछताछ के दौरान नाबालिग लडकी से छेड़छाड़ का जुर्म कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।