गोपाल शर्मा@जांजगीर चाम्पा. पुलिस ने गुम हुए 125 मोबाइल को बरामद कर मालिकों के सुपुर्द किया है. इन मोबाइल की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आम नागरिकों के गुम मोबाइल की पतासाजी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. सायबर सेल द्वारा लगातार पतासाजी कर गुम मोबाइल की खोजबीन की गई.
मोबाइलों को जिले के अलावा कोरबा, बलौदा बाजार,रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव तथा दूसरे राज्य उत्तर प्रदेश,हरियाणा,गुजरात एवम अन्य स्थानों से बरामद किया गया। एसपी विजय अग्रवाल ने अपने हाथों से मोबाइल के मालिकों को मोबाइल लौटाया। आम नागरिकों को अपने मोबाइल फोन मिलने की कोई उम्मीद नही थी, लेकिन सायबर सेल की तकनीकी सहायता से बरामद कर मोबाइल मालिकों को वापस किया गया। DSP जांजगीर चांपा निकोलस खलको ने
गुम हुए मोबाइल को वापस लौटाया। एसपी ने खुद अपने हाथों से मोबाइल दिया।