रामानुजगंज के तातापानी पुलिस चौकी में ट्रक ड्राइवर से खुलेआम पैसे लेते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी का नाम रविन्द्र यादव बताया जा रहा है, जो प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का पता चलने पर एएसपी ने कहा है कि- जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं और ये चर्चा का विषय बना हुआ है।