विशेष संवादाता, रायपुर
सालों बाद छत्तीसगढ़ आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऐतिहासिक स्वागत, रोड शो और साइंस कॉलेज मैदान में कार्यकर्ताओं को किया गया संबोधन पूरी तरह स्क्रिप्टेड था। अपने उद्बोधन में नड्डा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, जनता और अटल सरकार द्वारा राज्य निर्माण की याद दिलाये। वहीँ उन्होंने भूपेश सरकार की नाकामी बताते हुए काफी हमलावर दिखे। उन्होंने कहा कांग्रेस की भूपेश सरकार 4 साल में 60 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ ले चुकी है। नड्डा ने यह भी कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि नवा रायपुर अटल नगर में निर्माण, विकास कार्य थम गया है। उन्होंने कटाक्ष किया कि प्रदेश की जनता से शराबबंदी का जो वडा किया था उसे पूरा करने की बजाये ऑनलाइन परोसने लगी है सरकार शराब। ऐसी झूठी सर्कार को उखाड़ फेंकने के लिए जेपी नड्डा ने मंच से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा।
नड्डा ने अपने भाषण में शहीद भगवान बिरसा मुंडा और शहीद वीर नारायण को भी याद किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के शासन में हुए आईआईटी, एनआईटी मेडिकल कॉलेज से लेकर नए अस्पताल निर्माण की याद दिलाई। भूपेश सरकार से रमन सरकार के कामकाज की तुलना करने से यह साफ हो गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण स्क्रिप्टेड है, उन्होंने राजधानी में चाकूबाजी और बढ़ते अपराध पर भी राज्य शासन को घेरा।