रायपुर। छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण इलाकों में व्याप्त पेयजल संकट को देखते हुए प्रदेश की जनता को पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने आंदोलन का आगाज किया। प्रदेश के सभी जिलों में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। ।
प्रदेशव्यापी आंदोलन की इस कड़ी में राजधानी रायपुर में भी आप नेता आंबेडकर चौक पर एकत्र हुए। यहां पेयजल संकट को लेकर नारेबाजी की गई और विरोधस्वरूप मटके फोड़े गए।
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, मगर दुःख इस बात का है कि आजादी के 75 साल बाद भी सरकारें हर घर तक स्वच्छ पेयजल नहीं पहुंचा सकी हैं। इसी मुद्दे को लेकर पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में मटकाफोड़ प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। सूरज उपाध्याय ने कहा कि राज्य में कहीं भी अगर लोगों को पेयजल मुहैया नहीं हुआ तो आप पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।
देखिए इस राज्यव्यापी प्रदर्शन की प्रमुख झलकियां :