बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। मध्य प्रदेश में हुए पेशाब कांड में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव का बड़ा बयान सामने आया है। आरोपी का घर तोड़े जाने को लेकर कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिए मानवता के विपरीत है।गलती कोई एक करें और सजा सबको मिले यह कहीं से शोभनीय नहीं है।
बता दे कि सीधी पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के घर पर बुलडोजर चलाया गया था. घर टूटता देख आरोपी की मां बेहोश हो गईं थी. हालांकि, कांग्रेस पीड़ित के घर पर धरना देते हुए आरोपी का पूरा घर गिराने की मांग कर रही थी. उनका कहना है कि पूरा घर नहीं तोड़कर केवल बाहर का हिस्सा ढहाया गया था.