Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रदेश में पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए समर्पित रहे जागेश्वर यादव:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी

पद्म श्री से सम्मानित किए जाने पर ओपी ने दी बधाई

रायगढ़ :- बिरहोर के भाई के नाम से प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ जशपुर निवासी जागेश्वर यादव को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी के कर कमलों पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए अनंत शुभकामनायें देते हुए कहा जागेश्वर यादव का जीवन प्रदेश निवास रत विशेष पिछड़ी जनजातियों के उत्थान हेतु समर्पित रहा है।

राजनैतिक लोगो के लिए उनके कार्यों को प्रेरणादायक भी बताया। सन 1989 से पहाड़ों और जंगलों के मध्य अभावों में रहने वाले जोगेश्वर यादव जशपुर के समाज सेवक है। आदिवासियों के उत्थान हेतु योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री के सम्मान से सम्मानित किया है। आर्थिक कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी उन्होंने समाज सेवा की राह नही छोड़ी। बिना हार माने समाज में बदलाव लाने के उनके जुनून ने उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ज

शपुर जिले में अनवरत शिवरों के जरिए निरक्षरता को खत्म करने और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं को आदिवासियों तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे। कठोर मेहनत का सार्थक परिणाम यह हुआ कि कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन आदिवासियों तक आसानी से पहुंच पाई। स्वास्थ्य के प्रति जनजागरण की वजह से ही क्षेत्र में शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी आशातीत सफलता मिली।

इससे पहले वर्ष 2015 के दौरान आदिवासियों हेतु समर्पण भाव को देखते हुए शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान भी दिया गया था। मंत्री श्री ओपी चौधरी ने जागेश्वर यादव के जीवन को सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगो के लिए प्रेरणा दाई बताया।

The post प्रदेश में पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिए समर्पित रहे जागेश्वर यादव:- वित्त मंत्री ओपी चौधरी appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.

https://mediapassion.co.in/?p=47767