06.04.23| छत्तीसगढ़ में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 59 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 238 हो गई है। रायपुर में सबसे ज्यादा 64 एक्टिव केस हैं। जबकि बिलासपुर में 34 और दुर्ग में 32 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
बुधवार को प्रदेश में 1710 सैंपलों की जांच की गई। जिनमें 59 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अप्रैल के पहले दिन से लगातार केस बढ़ रहे हैं।
बुधवार यानि 5 अप्रैल को रायपुर में 16, दुर्ग में 3, बिलासपुर और राजनांदगांव में 10-10 मरीज मिले हैं। जबकि कोंडागांव में 7, कांकेर में 6, जांजगीर में 4 जीपीएम, बेमेतरा और कोरबा में एक-एक मरीज मिले हैं। अब प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.45 प्रतिशत हो गई है। जबकि 1 अप्रैल को यही दर 2.37 फीसदी थी।