नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस समारोह से इतर प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडन को 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया।
वहीं, भारत-कनाडा विवाद पर एरिक गार्सेटी का कहना है कि कनाडा हमारा उत्तरी पड़ोसी है। हम भारत की तरह ही कनाडा की भी परवाह करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यह हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं करता है, लेकिन यह निश्चित रूस से प्रगति को धीमा कर सकता है।