अंकित सोनी@सूरजपुर। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन जिले प्रसिद्ध धाम कुदरगढ़ ओर मां महामाया समलेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से पूरे भक्ति भाव के साथ धाम में पहुंचकर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं और अपने और अपने परिवार की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिल रहा है लोग अपने परिवारों के साथ दर्शन कर रहे हैं।
वहीं सुरक्षा के लिहाज से सभी बंधुओं के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती भी की गई है ।