Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
प्रेम प्रसंग : फिर हुई एक की हत्या

नेशन अलर्ट/9770656789

डोंगरगढ़. कथित प्रेम प्रसंग के चलते फिर हत्या की खबर है. पुलिस विज्ञप्ति अनुसार आरोपी बालक के पूर्व के कुछ अपराधिक रिकार्ड हैं.

पुलिस बताती है कि मृतक का नाम राजू (22) पिता मोती निषाद है. उसे गौरा चौक के पास मोहारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का निवासी बताया गया है.

29 जुलाई की रात तकरीबन 11ः50 बजे भगत सिंह चौक के पास लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस पहुँची थी. मौके पर एक व्यक्ति को खून से लथपथ पाते हुए पुलिस उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँची.

उपचार के दौरान ड्यूटी डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. चूँकि पुलिस अधीक्षक अवकाश पर बताए जाते हैं इस कारण एएसपी राहुलदेव शर्मा व एसडीओपी आशीष कुंजाम से मार्गदर्शन लेकर टीआई जितेंद्र वर्मा टीम लेकर जाँच में जुट जाते हैं.

पूछताछ में डोंगरगढ़ पुलिस को पता चलता है कि संघर्षरत बालक द्वारा शराब पीने के लिए मृतक को डोंगरगढ़ बुलाया गया था. इस पर राजू अपने दोस्त भवानी ध्रुव के साथ पहुँचा था.

विधि से संघर्षरत बालक द्वारा राजू पर अपनी बहन के साथ प्रेम संबंध होने की शंका पर धारदार कैंची से कमर व पेट में वार कर दिए गए. यही वार राजू निषाद की मौत के कारण भी बने.

अंततः भवानी ध्रुव को प्रार्थी बनाते हुए उसकी रपट पर थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 417 दर्ज किया गया. धारा 103 (1) बीएनएस के अपराध की विवेचना में और जानकारी मिली.

संघर्षरत बालक का रिकार्ड तलाशने पर उसके विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में 03 प्रकरण दर्ज पाए गए जोकि मारपीट, लूट एवं आर्म्स एक्ट से जुडे़ थे. कैंची सहित अन्य साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं. आगे कार्रवाई जारी है.

टीआई वर्मा सहित उप निरीक्षक राजेश बघेल, सहायक उप निरीक्षक मुजीम रहमान कुरैशी,प्रधान आरक्षक अखिल अंबादे, अजीत टोप्पो,आरक्षक चमन साहू,रविराज मांडले,नीरज विश्वकर्मा,लीलाधर मंडलोई, अरूण मनहर की भूमिका सराहनीय रही है.

http://www.nationalert.in/?p=12633