Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
फिल्म का पहला टीजर रिलीज, कोरोनाकाल में हुए पलायन की कहानी हैं अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’

कोविड 19 की महामारी को पूरी दुनिया ने झेला था। इसकी वजह से देश में लगा लॉकडाउन तमाम लोगों के लिए परेशानी बना था। खासकर उन लोगो के लिए जो अपने घर -परिवार चलने 2 वक़्त की रोजी-रोटी के लिए गांव छोड़कर शहर आये थे। जब लॉकडाउन के बाद खुद को आर्थिक संकट में घिरा पाया तो अपनी जड़ों की ओर लौटने का ख्याल आया। मगर, यह उनके लिए आसान नहीं रहा। वह भयानक मंजर हम सभी ने अपनी आंखों से देखा था। उसी दौर को अनुभव सिन्हा अपनी आगामी फिल्म ‘भीड़’ में समेटने जा रहे हैं। आज इस फिल्म का टीजर जारी हो गया है।

मुख्य किरदार में नजर आएगी राजकुमार राव-भूमि की जोड़ी

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘भीड़’ में अनुभव सिन्हा लॉकडाउन के दौर को पेश करेंगे। इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश होगी कि लॉकडाउन की वजह से कितने लोगों की जान गई और कितने लोग कई दिनों तक सड़कों पर रोते-बिलखते रहे। इस फिल्म का टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। साथ ही यह जानकारी भी दी गई है कि यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में आएगी।

24 मार्च 2023 को रिलीज होगी फिल्म

टीजर की शुरुआत में कुछ तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिनमें सड़कों पर भीड़ है। बेबस, लाचार लोग न जाने कहां चले जा रहे हैं…! लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बसों की छत पर भी यात्रा करने को राजी हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगेगा जैसे यह 1947 के बंटवारे का मंजर है। मगर, बैकग्राउंड से आती आवाज स्थिति को साफ कर देती है। आवाज सुनाई देती है, ‘यह कहानी इतिहास के ऐसे पन्ने की है, जब हमारा देश बंट गया था। एक ऐसा दौर जिसने पूरे देश को उसकी जड़ों से हिलाकर रख दिया था। आपको लग रहा होगा कि 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के बंटवारे की बात हो रही है। लेकिन, नहीं! एक बार फिर हुआ था बंटवारा 2020 में। जब लोगों को अचानक अहसास हुआ कि वह घर उनके हैं ही नहीं जहां वे इतने वर्षों से रह रहे थे। बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

https://theruralpress.in/2023/03/03/the-films-first-teaser-release-anubhav-sinhas-bheed-is-the-story-of-the-exodus-during-the-corona-period/