मुंबई|डेस्कः बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है.
इस फिल्म के सिनेमाघरों में आने से पहले ही राशा एक गाने को लेकर काफी तारीफ बटोर रही हैं.
हाल ही में इस फिल्म का गाना ‘उई अम्मा’ रिलीज हुआ है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बटोर रहा है.
इस गाने को अब तक 34 मिलियन से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं.
राशा ने अपने इस गाने के हिट होने पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ इस गाने पर काम करने वाली टीम भी ‘उई अम्मा’ पर डांस करती दिख रही है.
फिलहाल राशा थडानी अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
उन्होंने अपनी फिल्म ‘आजाद’ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘आजाद’ मेरे लिए बहुत खास है. क्योंकि यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं दर्शकों को इसे देखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं. फिल्म के निर्देशक अभिषेक सर से भी मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. यह मेरे लिए एक खूबसूरत और अविश्वसनीय रूप से खास यात्रा रही है.
फिल्म ‘आजाद’ कल 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में राशा के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन मुख्य भूमिका में है. साथ ही अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने की है. रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर ने निर्माण किया है.
राशा थडानी जहां भी जा रही हैं वहां फिल्म ‘आजाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ की चर्चाएं खूब हो रही हैं. जिससे राशा काफी खुश नजर आ रही हैं.
इसी तरह सोशल मीडिया पर भी प्रशंसक इस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं. उनके डांस स्टेप ने लोगों को काफी प्रभावित किया है.
कुछ दर्शकों ने कहा है कि राशा में माधुरी की तरह एक्सप्रेशंस, कटरीना की तरह डांस और रवीना टंडन की तरह खूबसूरती है.
एक प्रशंसक ने यहां तक कह दिया है कि फाइनली इतने साल के बाद ऐसा लग रहा है कि वाकई में कोई हिरोइन लॉन्च हुई है.
कुछ प्रशंसकों ने तो ‘उई अम्मा’ गाने में उनके प्रदर्शन की तुलना जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान के अलावा कैटरीना कैफ के मशहूर चिकनी चमेली से भी की है.
इस पर राशा ने कहा है कि मैं तो अभी काम शुरू कर रही हूं. अभी तक उनकी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. इसलिए अभी लोगों का यह तुलना करना गलत है. वे सभी मुझसे ज्यादा अनुभवी हैं. उन्होंने मुझसे ज्यादा काम किया है. इसलिए मैं इन अभिनेत्रियों से सीखना चाहती हूं. मेरा उनसे कोई मुकाबला नहीं है.
The post फिल्म रिलीज से पहले ही राशा थडानी की ‘उई अम्मा’ हिट appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.