दंतेवाड़ा। यहां के एक फोटो स्टूडियो संचालक द्वारा लोगों के लिए फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र बनाये जाने की शिकायत कलेक्टर विनीत नंदनवार को मिली थी। जिसके बाद कलेक्टर ने औचक निरीक्षण कर संचालक पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश राजस्व और पुलिस विभाग को दिए थे।
शिकायत के अनुसार न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो में फर्जी तौर पर आय प्रमाण पत्र बनाया जा रहा था। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा न्यू बॉम्बे फोटो स्टूडियो पर आकस्मिक छापा मार कार्यवाही करते हुए दुकान की गहनता से जांच की गई। जांच में स्टूडियो से फर्जी प्रमाण पत्र बनाने की शिकायत सही पाई गई। कार्यवाही में स्टूडियो के आय प्रमाण पत्र बनाने में उपयोग की गई कंप्यूटर सहित सभी उपकरणों को जब्त कर सील बंद किया गया साथ ही प्रमाण पत्र जारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर