Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बच्चे को सांप ने काटा, तो परिजनों ने सांप को डिब्बे में किया बंद…जानिए फिर क्या हुआ

अंकित सोनी@सूरजपुर। किसी भी माता – पिता के लिए उनके बच्चे सबसे अनमोल होते हैं,, और जब उन पर कोई संकट आ जाता है ,,, तो उस संकट से बच्चों को निकालने के लिए वह कुछ भी कर गुजरते है,,, ऐसा ही कुछ छतीसगढ़ के सूरजपुर में भी देखने मिला,,, जहां एक परिवार ने अपने घर के चिराग को जिंदा करने की चाह में सांप को ही बंधक बना तांत्रिक की तलाश करने में जुट गया ,,, क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में,,,

 बारिश की बूंदों के साथ जहां लोगो को गर्मी की तपिश से सुकून मिला है ,,,वहीं इस सुकून के साथ ही जमीन पर मौत भी रेंगने लगी है,, लगातार जिले की अलग-अलग जगह से सर्पदंश कई मामले सामने आए आ रहे हैं और प्रत्येक वर्ष बारिश के मौसम में इस जिले में सांप के काटने से लोगों की मौत के आंकड़े बढ़ जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम वैक्सीन उपलब्ध तो कराया जाता है, लेकिन उसके बाद भी लोग बैगा वैध के चक्कर में फंस कर अपनों की जान गवा बैठते है ।

 तस्वीरों में नजर आ रहा डिब्बे के अंदर बन्द सांप खुद से इसके अंदर नही गया है। बल्कि एक मासूम बच्चे के पिता ने इसे कैद इस उम्मीद में कर रखा है कि शायद झाड़फूंक से मेरा बेटा फिर जिंदा हो जाएगा और पापा कहकर मुझे बुलाएगा। दरअसल ये पूरा मामला भरूवामुड़ा गांव का है। जहान 3 वर्षीय मासूम आशीष अपने घर पर सो रहा था। इसी दरमियान एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया,,, जैसे ही परिवार के लोगों को पता चला की बच्चे को सांप ने काट लिया है,,, उन्होंने उस सांप को एक डिब्बे में कैद कर लिया,,,मासूम आशीष की मुह से जब झाग निकलने लगा तो परिवार के लोग उसे लेकर जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे,,,जहाँ कुछ देर बाद इलाज के दौरान मासूम आशीष जिंदगी की जंग हार गया ,,, मासूम की मौत की खबर से वह बाप इस कदर टूटा की डॉक्टरों के मृत घोषित करने के बाद वह  विश्वास नहीं कर पा रहा था की उसका बच्चा अब इस दुनिया में नही रहा ,,,उस बेबस बाप के मुंह से सिर्फ बार बार यह ही शब्द निकल रहे थे कि मेरा बेटा जिंदा है। जिसके बाद वह डिब्बे में बंद सांप को लेकर वैध और तांत्रिक की तलाश में काफी समय तक घूमता रहा, लेकिन जब उसे कोई तांत्रिक नही मिला तो वह मायूस होकर बैठ गया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल में डॉक्टरों के समझाने पर मृतक आशीष का पोस्टमार्टम हो सका और उसके शव परिजनों को सौंप दिया गया,,, जिसके बाद परिजनों ने पकड़े गए जहरीले सांप को भी छोड़ दिया। 

https://khabar36.com/snake-bit-the-child/