Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लठमार होली आज से 

मथुरा । ब्रज में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है। बरसाना की रंगीली लठामार होली आज शाम को खेली जाएगी। बरसाना की लठामार होली में नंदगांव के हुरियारे बरसाना पहुंच कर बरसाने की हुरियारिनो के साथ लठामार होली खेलेंगे तो देश विदेश से रंग में सराबोर होने आए लाखों श्रद्धालु इस अद्वितीय पौराणिक लीला के साक्षी बनकर रंग और ब्रज रस का आनद लेंगे।

आपको बता दे की ब्रज में होली का आगाज बरसाना की लठामार रंगीली होली के साथ हो जाता है। द्वापर युगीन प्रिय प्रीतम की इस मनोरम लीला का आयोजन बरसाना में प्रति वर्ष होता है। फाल्गुन शुक्ल नवमी को आयोजित होने वाले इस लीला के लिए नंदगांव के हुरियारे आज शाम को बरसाना की पीली पोखर पर एकत्रित होंगे। यहां ध्वज पूजन कर यह सब लाडली जी मंदिर पहुंच कर बरसाने के गोस्वामी समाज के साथ मंदिर में समाज गायन करेंगे। शान 5:00 बजे मंदिर पर ही टेसू के फूलों से बने रंगो की बौछार शुरू होते ही रंगीली होली की शुरुआत हो जाती है।

मंदिर से नीचे रंगीली गली व रास्तों पर बरसाने की हुरियारिन हाथो में लाठिया लेकर नंदगांव के हुरियारों का इंतजार करते है। नंदगांव के हुरियारों के पहुंचते ही हंसी ठिठोली के बीच शुरू हो जाती है बरसाने की हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट शुरू और नंदगांव के हुरियारे सर पर ढाल से हुरियारिनों कि लाठियों का बचाव करते है। इस लीला के दौरान कुछ पल के लिए तो समय की चाल भी मानो रुक सी जाती है। होली संपन्न होने पर हुरियारे हुरियारिनों के पैर छूकर आशीर्वाद लेकर जाते है।

आज शाम 5:00 बजे से फिर रंगीली लठामार होली बरसाने की गलियों में खेली जाएगी। प्रशासन ने रंगीली होली की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे है।

https://theruralpress.in/2023/02/28/world-famous-lathmar-holi-of-barsana-from-today/